Edited By Updated: 16 Dec, 2015 09:48 PM

पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रधान पद के उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन ये प्रत्याशी युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेलने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
हमीरपुर: पंचायत चुनाव जीतने के लिए प्रधान पद के उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन ये प्रत्याशी युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेलने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। बमसन विकास खंड टौणी देवी की एक ग्राम पंचायत में प्रधान पद का प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए जहां शाम को शराबियों की चौपाल लगा रहा है तथा युवाओं को मुफ्त में शराब पिला रहा है, वहीं वह सीधे तौर पर वोटरों को लुभाने के लिए यह कहने में भी गुरेज नहीं कर रहा है कि अगर मैं प्रधान बन गया तो पंचायत क्षेत्र में पडऩे वाले हर शराब के ठेके पर जाकर शराब की बोतल लेने के लिए सिर्फ उसे फोन करें और बिना पैसे के आपको शराब की बोतल मिल जाएगी।