Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 11:35 AM

हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर दौरे के पहले दिन तांगलिंग खड्ड पर बने 55 मीटर लंबे वैली ब्रिज का उद्घाटन किया।
किन्नौर (कुलभूषण): हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर दौरे के पहले दिन तांगलिंग खड्ड पर बने 55 मीटर लंबे वैली ब्रिज का उद्घाटन किया। यह पुल 3 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किया गया है। इस पुल के बनने से तांगलिंग, पोवारी और पूर्बनी गांवों सहित क्षेत्र की दो पंचायतों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में मूसलधार बारिश के दौरान आई बाढ़ में तांगलिंग खड्ड पर स्थित पुराना वैली ब्रिज पूरी तरह से बह गया था। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को जोड़ने के लिए नाले पर एक कल्वर्ट के माध्यम से अस्थायी मार्ग तैयार किया गया था। हालांकि, गर्मियों के मौसम में जब बर्फ पिघलने से नाले में जलस्तर बढ़ता था, तब यह वैकल्पिक मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाता था। इससे न केवल क्षेत्र के ग्रामीणों को आवाजाही में कठिनाई होती थी, बल्कि किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय लोगों की लंबे समय से इस पुल के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी। सरकार ने क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को समझते हुए पुल निर्माण की योजना को मंजूरी दी। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित समय में कार्य पूरा कर पुल को जनता को समर्पित कर दिया गया।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि यह पुल केवल एक संरचना नहीं, बल्कि क्षेत्र की जीवन रेखा है। इसके बन जाने से न केवल दो पंचायतों के बीच आवागमन सुचारू होगा, बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा व व्यापारिक गतिविधियां निर्बाध रूप से चल सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की आधारभूत ढांचे की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here