Edited By Updated: 07 Sep, 2016 08:28 PM

जिला किन्नौर पुलिस, जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तथा निरीक्षक आबकारी व कराधान ने संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान रिकांगपिओ बस स्टैंड के पास एक होटल में एक व्यक्ति को....
रिकांगपिओ: जिला किन्नौर पुलिस, जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तथा निरीक्षक आबकारी व कराधान ने संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान रिकांगपिओ बस स्टैंड के पास एक होटल में एक व्यक्ति को बिना बिल के दवाई बेचने के मामले में पकड़ा है।
जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सूरज कुमार पुत्र माम चन्द निवासी ललहाड़ी (यमुनानगर) हरियाणा जोकि बस स्टैंड के पास एक होटल में ठहरा हुआ है, बिना बिल के दवाइयां बेच रहा है जिस पर जिला किन्नौर पुलिस, जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तथा निरीक्षक आबकारी व कराधान ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर होटल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान सूरज कुमार को बिना बिल के दवाइयों की पुडिय़ां बनाकर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने यह भी बताया कि बिना बिल के दवाइयां बेचने पर आबकारी निरीक्षक ने उक्त व्यक्ति को 7500 रुपए जुर्माना लगाया है तथा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा दवाइयों के नमूने भर कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।