Edited By Kuldeep, Updated: 06 May, 2025 08:29 PM

पुलिस की एसआईयू टीम ने नाहन-कुमारहट्टी नैशनल हाईवे पर बिरोजा फैक्टरी के समीप चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है।
नाहन (आशु): पुलिस की एसआईयू टीम ने नाहन-कुमारहट्टी नैशनल हाईवे पर बिरोजा फैक्टरी के समीप चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है। पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर एक राहगीर को जांच के लिए रोका गया। उसने अपना नाम नवदीप प्रीतम निवासी जाबल का बाग, तहसील नाहन बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.7 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 9 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है। आरोपी यह चिट्टा कहां से लेकर आया था और इसे कहां ले जा रहा था, पुलिस इसको लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।