Edited By Kuldeep, Updated: 12 May, 2025 09:41 PM

चम्बा शहर के साथ लगते भरियां गांव में पुलिस ने एक दुकान से 27.94 ग्राम चिट्टा व 2 लाख 29 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।
चम्बा (काकू): चम्बा शहर के साथ लगते भरियां गांव में पुलिस ने एक दुकान से 27.94 ग्राम चिट्टा व 2 लाख 29 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम चम्बा-जोत-चुवाड़ी मार्ग पर गश्त कर रही थी।
इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरविंद कुमार अपनी भरियां स्थित दुकान में चिट्टे का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दुकान में दबिश दी। दुकान की तलाशी लेने पर 27.94 ग्राम चिट्टा और 2 लाख 29 हजार रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ सदर पुलिस थाना चम्बा में मुकद्दमा दर्ज किया है।
एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिला में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।