Edited By Updated: 23 Jan, 2016 04:23 PM

किसी बड़े कार्य की शुरूआत के दौरान पहली बार होने वाला घटनाक्रम जिंदगी भर याद रहता है।
मंडी (नीरज शर्मा): किसी बड़े कार्य की शुरूआत के दौरान पहली बार होने वाला घटनाक्रम जिंदगी भर याद रहता है। एक वो लम्हा था जब मंडी जैसे छोटे से शहर से टीम इंडिया तक पहुंचे क्रिकेटर ऋषि धवन को प्रदेश के लोगों ने पहली बार इंटरनैशनल क्रिकेट में खेलते हुए देखा था और एक आज का लम्हा है जब ऋषि धवन ने अपने गेंदबाजी का बढ़िया प्रदर्शन करते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट में पहला विकेट हासिल किया। शनिवार को अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा इंटरनैशनल वन-डे खेलते हुए क्रिकेटर ऋषि धवन को यह सफलता मिली।
उन्होंने अॉस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जॉर्ज बेली को कैच आउट करवाकर यह सफलता हासिल की। जैसे ही ऋषि धवन को इंटरनैशनल क्रिकेट का पहला विकेट मिला तो उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और साथ ही प्रदेश के लोगों में भी इस बात को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। बता दें कि क्रिकेटर ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा क्रिकेटर है जिसे टीम इंडिया के साथ खेलने का मौका मिला है और ऋषि धवन की इस कामयाबी से प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह है। शनिवार को प्रदेश भर के लोग अपनी टीवी स्क्रीन के साथ चिपके रहे और इंडिया बनाम अॉस्ट्रेलिया वन-डे मैच का भरपूर आनंद उठाया।
ऋषि धवन के माता-पिता ने अपने बेटे की इस कामयाबी पर उसे अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी ऋषि से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवे वन-डे में ऋषि धवन ने 10 ओवर करवाए जिसमें उन्होंने 74 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। अब ऋषि धवन का चयन अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन 20-20 मुकाबलों के लिए भी हो गया है और इस बात को लेकर भी परिजनों में भारी खुशी देखने को मिल रही है।