यहां कभी बहती थी खीर, परशुराम की कृपा से पानी में बदली

Edited By Updated: 16 Jul, 2016 12:34 AM

kullu parvati valley kheer ganga

कुल्लू जिला की पार्वती घाटी में यह नजारा है खीर गंगा का। मणिकर्ण होते हुए बरशैणी तक सड़क मार्ग से और फिर आगे पैदल 12 किलोमीटर की यात्रा देवदारों के घने जंगलों से करके यहां पहुंचा जा सकता है।

कुल्लू: कुल्लू जिला की पार्वती घाटी में यह नजारा है खीर गंगा का। मणिकर्ण होते हुए बरशैणी तक सड़क मार्ग से और फिर आगे पैदल 12 किलोमीटर की यात्रा देवदारों के घने जंगलों से करके यहां पहुंचा जा सकता है। सूखी व पथरीली पहाड़ी से यहां निकलने वाला दूध-मलाई युक्त गर्म पानी चंद मिनटों में आगंतुकों की थकान कुंड में नहाने से दूर कर देता है।

 

मान्यता है कि चर्म रोग भी यहां खत्म होते हैं और भगवान शिव, पार्वती व कार्तिक निवास करते हैं। प्राचीन समय में यहां खीर बहती थी और कलियुग में खीर के लिए झगड़ा न हो इसलिए परशुराम की कृपा से यहां खीर को पानी में बदला गया। आज भी यहां पानी में खीर और मलाई दिखाई देती है। श्रावण मास में यहां स्नान से पुण्य मिलता है और कल से यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!