जांस्कर में दर्दनाक हादसा: कर्मियों को लेकर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 15 घायल

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Nov, 2025 11:36 AM

zanskar bus carrying workers met with an accident 15 injured

बर्फीले और दुर्गम क्षेत्र में देश की सुरक्षा के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर रहे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों की एक बस लेह-लद्दाख के जांस्कर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस शिकुंला टनल निर्माण कार्य में लगे 126 आरसीसी के कर्मियों को ले...

हिमाचल डेस्क। बर्फीले और दुर्गम क्षेत्र में देश की सुरक्षा के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर रहे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों की एक बस लेह-लद्दाख के जांस्कर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस शिकुंला टनल निर्माण कार्य में लगे 126 आरसीसी के कर्मियों को ले जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 15 जवान घायल हो गए हैं।

जांस्कर में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के चलते, सभी घायल जवानों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल केलांग लाया गया। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर केलांग पहुंचाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) केलांग, डॉ. रोशन लाल ने बताया कि अस्पताल में 10 घायलों का उपचार चल रहा है और उनकी निगरानी की जा रही है। वहीं, पांच जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए कुल्लू रेफर किया गया है, जबकि एक जवान की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!