Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2021 11:09 PM

चम्बा जिले में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। इससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों समेत सफर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ...
चम्बा (काकू): चम्बा जिले में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। इससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों समेत सफर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो चुराह क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक ने बाइक को कंधे पर उठा लिया है। युवक सड़क बंद होने के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानों व मलबे के ऊपर से बाइक को कंधे पर उठाकर ले जा रहा है। बता दें कि बारिश के कारण चम्बा-तीसा मार्ग जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट के निकट चट्टानें व दलदल आने से बंद हो गया था। जब काफी समय तक मार्ग यातायात बहाल नहीं हुआ तो युवक ने बाइक को पीठ पर उठाकर रास्ता पार किया।