Rana Balachauria murder: हिमाचल से ताल्लुक रखता था कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया, परदादा थे एक रियासत के राजा

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Dec, 2025 10:57 AM

himachal pradesh kabaddi star rana balachauria shot dead

पंजाब के मोहाली (सोहाना) में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक उभरते हुए कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर, कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि राणा ने मात्र 11 दिन पहले ही प्रेम विवाह किया था,...

हिमाचल डेस्क। पंजाब के मोहाली (सोहाना) में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक उभरते हुए कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर, कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि राणा ने मात्र 11 दिन पहले ही प्रेम विवाह किया था, और उनकी आकस्मिक मौत ने उनकी नवविवाहित पत्नी को गहरा सदमा दिया है।

यह वारदात सोहाना में चल रहे कबड्डी कप के दौरान हुई। राणा, जो खेल को बढ़ावा देने में सक्रिय थे, मुकाबले के बीच ही मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, बोलेरो में आए तीन हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने उनके प्रशंसक होने का नाटक किया, करीब गए और फिर सिर में कई गोलियां मार दीं। उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार दोपहर को मोहाली के फेज-6 अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रियासत से संबंध रखने वाले कबड्डी प्रमोटर

30 वर्षीय कंवर दिग्विजय सिंह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक राजशाही परिवार से ताल्लुक रखते थे, जहां उनके परदादा एक रियासत के राजा थे। हालांकि, वह लंबे समय से नवांशहर के बलाचौर में बस गए थे।

राणा ने अपने करियर की शुरुआत कुश्ती से की थी, जिसके बाद उन्होंने कबड्डी की दुनिया में कदम रखा। वह न केवल एक खिलाड़ी थे, बल्कि अपनी टीम बनाकर प्रमोटर की भूमिका भी निभा रहे थे। महंगे वाहनों और हथियारों का शौक रखने वाले राणा मॉडलिंग में भी किस्मत आज़मा रहे थे और जल्द ही कुछ पंजाबी गानों में काम करने की योजना बना रहे थे। उनके दोस्तों ने बताया कि शुरुआती दिनों में संघर्ष के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया था। 

PunjabKesari

गैंगस्टर कनेक्शन और मूसेवाला का बदला

इस हाई-प्रोफाइल हत्या की जिम्मेदारी तुरंत ही बबीहां गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ले ली। गैंग ने राणा पर आरोप लगाया कि वह उनके विरोधी गैंगस्टर जग्गू खोटी और लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन करते थे। पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि राणा ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पनाह दी थी और उनकी मदद की थी।

गैंग ने साफ तौर पर कहा कि यह हत्या मूसेवाला की मौत का बदला है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि कोई भी खिलाड़ी जग्गू खोटी या हैरी टॉट्ट की टीमों से न जुड़े।

पुलिस जांच जारी, सिंगर औलख भी आने वाले थे

मोहाली के एसएसपी हरमन दीप सिंह हंस ने पुष्टि की है कि कबड्डी खिलाड़ी को चार से पांच गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फोटो खिंचवाने के बहाने राणा से बात की और फिर गोली चला दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि जिस वक्त यह हमला हुआ, उस समय मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी इस कबड्डी मैच में शामिल होने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से करीब आधा घंटा पहले ही यह घातक वारदात हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!