Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2025 06:21 PM

अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल से करीब 100 मीटर पहले एक बाइक तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में केरल के एक युवक की मौत हो गई, जबकि युवती जख्मी हो गई।
मनाली (सोनू): अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल से करीब 100 मीटर पहले एक बाइक तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में केरल के एक युवक की मौत हो गई, जबकि युवती जख्मी हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक और युवती बाइक पर सिस्सू की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक टनल में सड़क पर गिर गई और दोनों फुटपाथ के साथ टकरा गए।
हादसे के बाद घायल युवक और युवती को एम्बुलैंस में मनाली अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद रिजवान (21) पुत्र अब्दुल करीम निवासी चेरियम पुराथ डाकघर एडायूर तिरूर मालापुहम केरल के रूप में हुई है, जबकि घायल लड़की की पहचान हाला हिंद (20) पुत्री हुसैन निवासी केरल के रूप में हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि परिजनों के यहां पहुंचने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा, जबकि हादसे में जख्मी लड़की का उपचार चल रहा है।