Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2021 11:06 PM

शाहपुर पुलिस स्टेशन के तहत गत शाम खबरू वाटरफॉल में डूबे युवक के शव को शुक्रवार को एनडीआरएफ के गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि यह हादसा दरीणी चौकी के तहत बोह से लगभग 3-4 किलोमीटर दूर खबरू वाटरफॉल में हुआ था.....
कांगड़ा (कालड़ा): शाहपुर पुलिस स्टेशन के तहत गत शाम खबरू वाटरफॉल में डूबे युवक के शव को शुक्रवार को एनडीआरएफ के गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि यह हादसा दरीणी चौकी के तहत बोह से लगभग 3-4 किलोमीटर दूर खबरू वाटरफॉल में हुआ था, जिसमें गत दिवस युवक के शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों व पुलिस ने कोशिश की थी परंतु सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के गोताखोरों को शुक्रवार को बुलाया गया था, जिन्होंने युवक के शव को बाहर निकाल लिया है।
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को शव ढूंढने व बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योकि यह वाटरफॉल काफी गहरा है और यहां पर पानी काफी तेजी से नीचे गिरता है। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान केशव (22) निवासी डढम्ब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेजा है।