Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2026 10:23 PM

विधानसभा क्षेत्र झंडूता के अंतर्गत गांव बैरी दड़ोला में एक लापता व्यक्ति का शव गोबिंद सागर झील में मिला है। इस संबंध में विजय चंद निवासी गांव बैरी-दड़ोला ने थाना झंडूता में सूचना दी थी कि मृतक जगजीवन 5 जनवरी से लापता था।
बिलासपुर (बंशीधर): विधानसभा क्षेत्र झंडूता के अंतर्गत गांव बैरी दड़ोला में एक लापता व्यक्ति का शव गोबिंद सागर झील में मिला है। इस संबंध में विजय चंद निवासी गांव बैरी-दड़ोला ने थाना झंडूता में सूचना दी थी कि मृतक जगजीवन 5 जनवरी से लापता था। सूचना मिलने पर थाना झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची, जहां झील के पास पानी में शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान जगजीवन (49) निवासी बैरी दड़ोला के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद मृतक के भाई खेम चंद का बयान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया।
बयान में कहा है कि मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस जांच में शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि मृतक की मृत्यु गीली जमीन पर फिसलकर पानी में गिरने से डूबने के कारण हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।