Edited By Kuldeep, Updated: 28 Dec, 2025 06:27 PM

शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ जारी मिशन क्लीन-भरोसा अभियान के तहत पुलिस ने एक युवती सहित 2 लोगों को चिट्टे सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ जारी मिशन क्लीन-भरोसा अभियान के तहत पुलिस ने एक युवती सहित 2 लोगों को चिट्टे सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवती सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनके लिंक खंगालने आरंभ कर दिए हैं। मामला शनिवार देर रात उस समय दर्ज किया गया, जब पुलिस की टीम गश्त पर निकली हुई थी। इस दौरान सृष्टि माता मंदिर के पास एक वाहन की जब तलाशी ली गई तो वाहन (नंबर-एचपी 01ए.7733) से 10.670 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके पर ही वाहन में सवार 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार (47) निवासी ज्वालामुखी जिला कांगड़ा और स्मृति शर्मा (22) निवासी ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इसके लिए पुलिस इनके बैकवर्ड व फाॅरवर्ड लिंक सहित बैंक डिटेल व अन्य जानकारियों को खंगालने में जुट गई है।