Edited By Vijay, Updated: 15 Nov, 2024 03:32 PM
पुलिस थाना घुमारवीं के परनाल गांव के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि यह मौत चिट्टे (हैरोइन) की ओवरडोज से हुई है।
बिलासपुर (बंशीधर): पुलिस थाना घुमारवीं के परनाल गांव के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि यह मौत चिट्टे (हैरोइन) की ओवरडोज से हुई है। हालांकि असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। मृतक युवक की पहचान अमन धीमान के रूप में की गई है। पुलिस ने युवक के साथ चिट्टे का सेवन करने वाले दूसरे युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में पंकज ठाकुर निवासी हवाण तहसील घुमारवीं ने कहा कि वह एल्यूमीनियम का काम करता है तथा परिवार सहित अवडानीघाट में रहता है, जबकि उसके माता-पिता हवाण-मडौना में रहते हैं। मौजूदा समय में खेतों की बिजाई का काम चल रहा है, जिसके चलते गत दिवस वह अपने घर के लिए अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। जब वह चलैहली के पास पहुंचा तो अमन धीमान अन्य लड़के भानू शर्मा के साथ उसके मोटरसाइकिल में मिला। अमन पहले भी इसके घर पर दो-तीन बार जा चुका था।
इसके बाद वह पंकज ठाकुर के साथ चिट्टा पीने उसके घर पहुंचा गया, जबकि भानू सड़क पर उसका इंतजार करने लगा। पंकज ने बताया कि वह और अमन उसके घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में गए। यहां उन्होंने फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर चिट्टा लिया। चिट्टा लेने के कुछ देर बाद अमन ने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिस पर पंकज ने उसे बिस्तर पर सुला दिया और बाहर इंतजार कर रहे उनके तीसरे दोस्त भानु को घर जाने को कहा। रात करीब 11 बजे पंकज ने अमन को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था।
इस पर उसने तुरंत 108 एंबुलैंस बुलाई और अमन को हरलोग सीएचसी ले गया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। बाद में नागरिक अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि भी तक तो मौत चिट्टे की ओवरडोज के कारण हुई प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here