Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2025 03:37 PM

नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना अम्ब पुलिस ने एक युवक को 1.70 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस काे यह सफलता गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन अम्ब-अन्दौरा के समीप बेला क्षेत्र में मिली है।
अम्ब (अश्विनी): नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना अम्ब पुलिस ने एक युवक को 1.70 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस काे यह सफलता गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन अम्ब-अन्दौरा के समीप बेला क्षेत्र में मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को हैड कांस्टेबल हिमांशु जरियाल की अगुवाई में पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम जैसे ही रेलवे स्टेशन अम्ब-अन्दौरा के पास बेला इलाके में कच्चे रास्ते पर पहुंची तो वहां झाड़ियों के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया।
पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख युवक घबरा गया। उसने तुरंत अपनी पैंट की जेब से एक पुड़िया निकाली और उसे झाड़ियों में फैंकने की कोशिश करने लगा। हालांकि, पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1.70 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान निशांत कुमार (31) निवासी प्रतापनगर, अम्ब के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अम्ब रूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी निशांत कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस क्षेत्र में नशा तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है।