Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2025 06:35 PM

हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल में रविवार के हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के चलते जहां फसलाें काे नुक्सान पहुंचा ताे वहीं शुक्र खड्ड में 2 वर्ष बाद आए पानी के बहाव में एक प्रवासी महिला बह गई।
बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल में रविवार के हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के चलते जहां फसलाें काे नुक्सान पहुंचा ताे वहीं शुक्र खड्ड में 2 वर्ष बाद आए पानी के बहाव में एक प्रवासी महिला बह गई। जानकारी के अनुसार रविवार काे भारी बारिश के चलते शुक्र खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दाैरान धबीरी पुल के पास एक प्रवासी महिला किरण कुमारी बह गई।
महिला के बहने के बाद आसपास मौजूद लोग और परिजन उसे ढूंढते हुए काफी दूर तक गए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और स्थानीय लोगों की मदद से महिला की तलाश शुरू कर दी।
तहसीलदार बिझड़ी संदीप चंदेल ने बताया कि किरण देवी की तलाश में सर्च ऑप्रेशन जारी है। इस बात की पुष्टि एसपी हमीरपुर ने की है। उन्हाेंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार आगाह किया जा रहा है कि खड्डों और नालों के समीप न जाएं और हर तरह से सावधानी बरतें।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक