हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Aug, 2025 12:50 PM

vinay kumar will preside over the independence day celebrations

79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश...

हमीरपुर। 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिला हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे। इस समारोह के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि पूर्व में जारी आदेश के अनुसार इस जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने करनी थी, लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव के कारण अब इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे।
 उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा के उपाध्यक्ष 15 अगस्त को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष 14 अगस्त की शाम को ही हमीरपुर पहुंच जाएंगे और 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करने के पश्चात दोपहर बाद नाहन रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह की परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल आरंभ कर दी गई है और मौसम के खराब रहने की स्थिति के मद्देनजर आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी संबंधित विभागों और नगर निगम के अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने सभी हमीरपुरवासियों से जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने की अपील की है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!