Chamba: बेटी को डांटा तो ससुर मारने लगा ताने, फिर बहू ने उठा लिया ये कदम

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 05:32 PM

when the father in law scolded the daughter he started taunting her

चम्बा जिला के उपमंडल चुराह में एक महिला ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया।

तीसा (सुभान दीन) : चम्बा जिला के उपमंडल चुराह में एक महिला ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। यहां समय पर उपचार मिलने से महिला को बचा लिया गया। उधर थाना तीसा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि उसका पति भारतीय सेना में तैनात है। उनकी शादी को करीब चार साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई संतान नहीं हुई है। ऐसे में उन्होंने अपने जेठ की बेटी को गोद लिया हुआ है।

ससुराल वाले उनके साथ दुर्व्यवहार करते रहते हैं। सास, ससुर व जेठ जेठानी आए दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं। उसे ताने मारते हैं। बुधवार को गोद ली बेटी को मामूली डांटा तो उसके ससुर ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए। कहा कि उसे डांटने का कोई हक नहीं है उसे सिर्फ बच्चे की देखभाल करने के लिए रखा गया है। युवती ने तंग आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने कहा कि थाना तीसा में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!