जब तमंचा लेकर लड़की से शादी करने स्वारघाट पहुंच गया राजस्थान का शादीशुदा युवक, जानिए क्या है मामला

Edited By Vijay, Updated: 18 May, 2022 08:12 PM

when married youth of rajasthan reached swarghat to marry the girl

आधुनिक जमाने में जहां मोबाइल फोन ने वार्तालाप को पहले की तुलना में सुलभ बनाया है तो वहीं यही मोबाइल फ फोन मां-बाप के लाडलों को उनसे दूर करने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। हर दम मोबाइल में व्यस्त इसी युवा पीढ़ी के मोबाइल पर किसी अनजान से...

ऑनलाइन गेम खेलते समय हुई थी दोस्ती, शादी न करने पर दे रहा था खुद को या लड़की को गोली मारने की धमकी
स्वारघाट (पवन):
आधुनिक जमाने में जहां मोबाइल फोन ने वार्तालाप को पहले की तुलना में सुलभ बनाया है तो वहीं यही मोबाइल फ फोन मां-बाप के लाडलों को उनसे दूर करने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। हर दम मोबाइल में व्यस्त इसी युवा पीढ़ी के मोबाइल पर किसी अनजान से संपर्क साधते ही मां-बाप दुश्मन तो प्रेम पाश में बांधने वाला शख्स भगवान नजर आने लगता है। इसी कड़ी में स्वारघाट क्षेत्र में भी मोबाइल पर अक्सर खेली जाने वाली गेम फ्री फायर के माध्यम से हुई दोस्ती में राजस्थान के एक युवक द्वारा क्षेत्र की एक लड़की को तमंचे की नोक पर शादी करने की नीयत से अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है जिसे फिलहाल पुलिस ने विफल कर दिया है।

मामला कुछ यूं घटा कि स्वारघाट क्षेत्र की एक लड़की की फ्री फायर गेम खेलते हुए राजस्थान के एक युवक से दोस्ती हो गई। फीन पर बातचीत होते रहने के बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ती चली गई। अब राजस्थान का यह युवक स्वारघाट में लड़की से मिलने के लिए पहुंच गया। कुछ दिन होटल में रुकने के बाद लड़के ने पहले लड़की के घर को तलाश किया। उसके बाद वह लड़की के घर पहुंचकर उसको घर से अपने साथ ले जाने लगा। इस लड़के के पास देसी कट्टे के साथ कुछ रौंद भी मौजूद थे। लड़का बार-बार धमकी दे रहा था कि यदि उसकी शादी इस लड़की से न की गई तो वह खुद को या लड़की को गोली मार देगा।

जैसे-तैसे ग्रामीणों ने इस सिरफिरे युवक को काबू किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस ने युवक के इस प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान का यह युवक पहले से ही शादीशुदा है और इसके बच्चे भी हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी श्री नयनादेवी जी पूर्ण चंद ने बताया कि युवक के खिलाफ थाना स्वारघाट में आईपीसी की धारा 452/506 तथा आम्र्स एक्ट 25-54-59 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!