Edited By Vijay, Updated: 27 Aug, 2023 12:04 AM

राज्य के लोग अब मौसम के कारण थोड़ी राहत पा रहे हैं। पिछले दो दिनों से प्रदेश में धूप खिल रही है और रात्रि में ही हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को यैलो अलर्ट रहेगा जबकि 1 सितम्बर तक कोई अलर्ट नहीं रहेगा।
शिमला (संतोष): राज्य के लोग अब मौसम के कारण थोड़ी राहत पा रहे हैं। पिछले दो दिनों से प्रदेश में धूप खिल रही है और रात्रि में ही हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को यैलो अलर्ट रहेगा जबकि 1 सितम्बर तक कोई अलर्ट नहीं रहेगा। इस बीच 30 व 31 अगस्त को समूचे प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा जबकि 27, 28 अगस्त व 1 सितम्बर को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में अब तक 141 लोगों की मौत
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार रात्रि को मेघ बरसे जबकि शनिवार को सुबह से ही धूप खिली रही। राजधानी शिमला में 8, धर्मशाला में 16.3, पालमपुर में 8, मनाली में 2, कांगड़ा में 6.1, बिलासपुर में 10.4, जुब्बड़हट्टी में 3.3, कुफरी में 0.8, बरठीं में 8, सराहां में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई है। राज्य में मानसून की अवधि में 376 लोगों की हुई मौतों में भूस्खलन, बाढ़ आने और बादल फटने से 141 लोगों की मौत हुई है। राज्य में भूस्खलन की 156, बाढ़ आने की 66 घटनाएं हुई हैं, जिसमें भूस्खलन से 109, बाढ़ आने से 18 व बादल फटने से 14 लोग काल का ग्रास बने हैं।
राज्य में सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून अब धीमा होगा। इस बार मानसून में सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक वर्षा होने के कारण जान-माल का नुक्सान अधिक हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 23 जून को मानसून की एंट्री के बाद से 25 अगस्त के बीच 577.9 मिलीमीटर सामान्य वर्षा बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इसके विपरीत 813.4 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। एकमात्र लाहौल-स्पीति जिला ऐसा रहा, जहां पर सामान्य से 24 प्रतिशत कम मेघ बरसे हैं।
2 एनएच सहित 490 सड़कें बंद
राज्य में 2 नैशनल हाईवे एनएच-03 व एनएच-105 सहित 490 सड़कें बंद हैं। इसमें मंडी जोन के तहत 223, शिमला जोन के तहत 119, हमीरपुर जोन के तहत 82 व कांगड़ा जोन के तहत 62 सड़कें शामिल हैं। 19 पुल पूरी तरह से बह गए हैं, जबकि 97 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here