Edited By Jyoti M, Updated: 26 Apr, 2025 03:06 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के नर संहार के बाद हिमाचल में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में कंडवाल चैक पोस्ट पर भी पुलिस की नजरें तेज हैं।
नूरपुर (रघुनाथ शर्मा): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के नर संहार के बाद हिमाचल में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में कंडवाल चैक पोस्ट पर भी पुलिस की नजरें तेज हैं। जानकारी के अनुसार नूरपुर विधानसभा क्षेत्र पड़ोसी राज्य पंजाब की सीमा के साथ सटा हुआ क्षेत्र है तथा पंजाब व जम्मू-कश्मीर के लिए कंडवाल मुख्य प्रवेश द्वार है। ऐसे में पहलगांव की घटना के बाद इस चैक पोस्ट पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है तथा दिन-रात हर एक मूवमैंट पर नजर रखी जा रही है।
चैकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ आईटीबीपी के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है। उपमण्डल नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा ने पंजाब केसरी संवादाता से बात करते हुए बताया कि श्रीनगर में हुई आतंकवादी घटना के बाद प्रदेश की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है।
उन्होंने बताया कि कंडवाल चैक पोस्ट पर भी पुलिस बल के साथ आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है तथा हर गाड़ी की जांच की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें तथा प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें, ताकि सब सुरक्षित रहें।