हिमाचल में कार्यरत जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मतदाताओं को मिलेगी छुट्टी

Edited By Jyoti M, Updated: 19 Sep, 2024 09:48 AM

voters of jammu kashmir and haryana working in himachal will get leave

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मतदाताओं को उक्त दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए विशेष छुट्टी का प्रावधान किया गया है।

हमीरपुर । उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के मतदाताओं को उक्त दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए विशेष छुट्टी का प्रावधान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को तथा हरियाणा में 5 अक्तूबर को मतदान हो रहा है।

उन्होंने बताया कि अगर जिला हमीरपुर में कार्यरत इन राज्यों के कर्मचारी या अन्य कामगार अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं तो उन्हें विशेष आकस्मिक अवकाश या विशेष सवैतनिक अवकाश मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को विशेष अवकाश के लिए अपने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी मतदान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!