Edited By Kuldeep, Updated: 12 Aug, 2024 10:35 PM
हिमाचल में वाहनों के लिए वीवीआईपी नंबर खरीदने को लेकर वाहन मालिकों में क्रेज बढ़ता जा रहा है।
शिमला (राजेश): हिमाचल में वाहनों के लिए वीवीआईपी नंबर खरीदने को लेकर वाहन मालिकों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आरएलए देहरा का एचपी 36एफ 0001 वीआईपी नंबर 11 लाख 50 हजार रुपए में बिका है। यह नंबर पीएनएससी इंन्फास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। परिवहन विभाग 0001 सीरीज के एक नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू है। इसमें 5 अगस्त को विभाग ने नंबर की ई-ऑक्शन शुरू की थी। विभाग अधिकारियों का कहना है कि विभाग की इस पहल से विभाग व सरकार के राजस्व में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। आगामी दिनों में भी प्रदेश के विभिन्न आरएलए में फैंसी नंबर ई-ऑक्शन के लिए खोले जाएंगे। आरएलए देहरा का एचपी36 एफ 0001 ई-ऑक्शन का परिणाम घोषित कर दिया है।
अब सफल बोलीदाता को बकाया राशि 14 अगस्त यानी बुधवार तक जमा करवानी होगी। इसके बाद ही नंबर आबंटित होगा। विभाग ने फिर दोहराया कि अगर सफल बोलीदाता किसी कारणवश वाहन नंबर लेने में असमर्थ रहता है तो उसके द्वारा जमा करवाई गई 30 प्रतिशत राशि जो कि 150000 बनती है। वह भी वापस नहीं होगी और सरकारी कोष में जमा होगी। वहीं यह नंबर दूसरे स्थान पर रहने वाले बोलीदाता को भी नहीं दिया जाएगा। नंबर के लिए विभाग फिर से बोली लगाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here