Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 11:01 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) शिमला के बीसीए व बीबीए कोर्सिज का प्रोस्पैक्टस जारी कर दिया है।
शिमला(अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) शिमला के बीसीए व बीबीए कोर्सिज का प्रोस्पैक्टस जारी कर दिया है। प्रोस्पैक्टस जारी करने के साथ ही बीसीए व बीबीए की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 5 मई को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। शैड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6 से 8 मई तक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में गलतियां सुधार सकेंगे। इसके बाद 13 मई को पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी होंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवारों को डाऊनलोड करना होगा। अलग से डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे। 17 मई को बीसीए व बीबीए की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी और इसके पश्चात 31 मई को टैंटेटिव तौर पर प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होगा।
बीसीए की सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 40 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 20 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। सब्सिडाइज्ड वर्ग की सुपरन्यूमरेरी सीटों के तहत 2 सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड और 2 सीटें जे.एंड के. माइग्रेट्स के लिए रखी गई हैं, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत सुपरन्यूमरेरी सीटों के तहत 3 सीटें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के बच्चों के लिए रखी गई हैं। बीसीए की सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 30 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत 20 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। सब्सिडाइज्ड वर्ग की सुपरन्यूमरेरी सीटों के तहत 2 सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड और 2 सीटें जे.एंड के. माइग्रेट्स के लिए रखी गई हैं, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड वर्ग के अंतर्गत सुपरन्यूमरेरी सीटों के तहत 3 सीटें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के बच्चों के लिए रखी गई हैं। इसके अतिरिक्त बीबीए में 4 सीटें और बीसीए के लिए 3 सीटें (सुपरन्यूमरेरी) ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
बीसीए की सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए काऊंसलिंग 6 जून को टैंटेटिव तौर पर शुरू होगी। इसके बाद 9 जून को पहली मैरिट सूची जारी होगी, जबकि दूसरी मैरिट सूची 13 जून को टैंटेटिव तौर पर जारी होगी। बीसीए की नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 18 जून को होगी, जिसके बाद 23 जून को पहली मैरिट सूची और 27 जून को टैंटेटिव तौर पर दूसरी मैरिट सूची जारी होगी।
बीबीए कोर्स की सब्सिडाइज्ड सीटों में प्रवेश के लिए ग्रुप डिस्कशन व पीआई 9 से 11 जून को आयोजित होगा। इसके बाद सब्सिडाइज्ड सीटों की पहली मैरिट सूची 13 जून को और दूसरी मैरिट सूची 17 जून को जारी होगी। 20 जून को टैंटेटिव तौर पर नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए काऊंसलिंग होगी, जिसके बाद पहली मैरिट सूची 25 जून को और दूसरी मैरिट सूची 27 जून को जारी होगी।
बीबीए कोर्स की सब्सिडाइज्ड सीटों में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए प्रति वर्ष फीस देनी होगी, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों को 60 हजार रुपए प्रति वर्ष फीस देनी होगी। इसके अलावा बी.सी.ए. कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों को 30 हजार रुपए प्रति वर्ष फीस देनी होगी, जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों को 66 हजार रुपए प्रति वर्ष फीस देनी होगी। यूनिवर्सिटी डिवैल्पमैंट फंड के तौर पर विद्यार्थियों से एक बार प्रवेश के समय फीस ली जाएगी। इसके तहत नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 500 रुपए, सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 250 रुपए और आईआरडीपी/बीपीएल विद्यार्थियों को 100 रुपए देने होंगे।