Edited By Kuldeep, Updated: 01 Apr, 2025 06:43 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीसीए द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 2 मई तक चलेंगी। इसके अलावा बीबीए की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 30 अप्रैल तक चलेंगी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीसीए द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 2 मई तक चलेंगी। इसके अलावा बीबीए की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 30 अप्रैल तक चलेंगी। इसी तरह विश्वविद्यालय ने एलएलएम प्रथम सैमेस्टर रैगुलर व द्वितीय सैमेस्टर रि-अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। एलएलएम प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि द्वितीय सैमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेंगी।
इसके अलावा बीवॉक द्वितीय, चतुर्थ व 6वें एंड सैमेस्टर (रिटेल मैनेजमैंट) एंड (हॉस्पिटैलिटी व टूरिज्म) की परीक्षाओं के दृष्टिगत डेटशीट भी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेंगी। इसी तरह बीबीए इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमैंट /एफवाईआईसीटीटीएम द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलेंगी।
एमकॉम सहित बीटैक व एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विभिन्न सैमेस्टरों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने मंगलवार को एमकॉम सहित बीटैक व एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के विभिन्न सैमेस्टरों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इसके तहत एमकॉम प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 99.57 प्रतिशत रहा, जबकि तृतीय सैमेस्टर 99.35 प्रतिशत रहा। इसके अलावा एमकॉम द्वितीय सैमेस्टर (जनवरी बैच) का परीक्षा परिणाम 93.47 प्रतिशत, एमकॉम चतुर्थ सैमेस्टर (जनवरी बैच) का परीक्षा परिणाम 86.27 प्रतिशत रहा।
बीटैक 5वें सैमेस्टर (आईटी) व (सीएसई) का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत, बीटैक 5वें सैमेस्टर (सिविल) का परीक्षा परिणाम 96.30 प्रतिशत, बीटैक 5वें सैमेस्टर (ईसीई) का परीक्षा परिणाम 95.65 प्रतिशत, बीटैक 5वें सैमेस्टर, (ईई) का परीक्षा परिणाम 96.77 प्रतिशत, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 88.89 प्रतिशत और तृतीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि बीते दिसम्बर माह में आयोजित इन परीक्षाओं के परिणाम विद्यार्थियों के लॉग इन आईडी पर भी अपलोड कर दिए हैं।