Edited By Kuldeep, Updated: 09 Apr, 2025 07:03 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) शिमला के बीसीए व बीबीए कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा में बैठने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल वीरवार से खुल जाएगा।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ बिजनैस स्टडीज (यूसीबीएस) शिमला के बीसीए व बीबीए कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा में बैठने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल वीरवार से खुल जाएगा। इसके बाद पात्र उम्मीदवार 5 मई तक विश्वविद्यालय के एडमिशन संबंधित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने सकेंगे। इससे संबंधित सूचना यूसीबीएस की ओर से जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल के अनुसार बीबीए व बीसीए की प्रवेश परीक्षाएं 17 मई को आयोजित होंगी।
इन कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 400 रुपए और सब्सिडाइज्ड और नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 1300 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी/एसटी/आईआरडीपी/अंत्योदय/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 250 रुपए और सब्सिडाइज्ड और नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 1150 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।
स्नातकोत्तर कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाओं मेें बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी सप्ताह से होगी शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाओं के दृष्टिगत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू होगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। प्रोस्पैैक्टस को भी फाइनल कर लिया गया है और अब आगामी कुछ दिनों में स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षाएं 17 मई से शुरू होनी हैं और 17 जून तक चलेंगी। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि इसी सप्ताह स्नातकोत्तर स्तर के कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाओं के दृष्टिगत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।