Edited By Vijay, Updated: 22 Feb, 2025 12:25 PM

हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल लगातार गहराता जा रहा है। अब जनता भी ड्रग्स माफिया के खिलाफ कमर कस रही है। ताजा मामला मंडी जिले के बल्ह उपमंडल की पंचायत सयाह का है....
मंडी/नेरचौक: हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल लगातार गहराता जा रहा है। अब जनता भी ड्रग्स माफिया के खिलाफ कमर कस रही है। ताजा मामला मंडी जिले के बल्ह उपमंडल की पंचायत सयाह का है, जहां टांवा गांव में ग्रामीणों ने गोभी के खेत में चिट्टे का इंजैक्शन लगा रहे 3 युवकों को दबोच लिया। हालांकि, 2 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान बग्गी पंचायत निवासी के रूप में हुई है। मौके से आधा एमएल चिट्टा और 2 इंसुलिन सिरिंज बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक नेरचौक के एक शिक्षण संस्थान में बीफार्मा का छात्र है और उसके पिता सरकारी विभाग में कार्यरत हैं।
पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उन्होंने यह चिट्टा टांवा गांव के एक तस्कर से खरीदा था। इस जानकारी के आधार पर ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर तस्कर के घर दबिश भी दी, लेकिन वह घर पर मिला। वहीं तलाशी के दौरान घर से नशे का कोई सामान बरामद नहीं हुआ। बता दें कि हाल ही में सुंदरनगर के श्मशानघाट के पास बड़ी संख्या में इंसुलिन सिरिंज मिली थीं, जिससे साफ हो रहा है कि चिट्टे के सेवन के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
एसएचओ बल्ह संजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता के बढ़ते सहयोग से पुलिस को भी तस्करों पर शिकंजा कसने में मदद मिल रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here