Edited By Vijay, Updated: 10 Sep, 2024 06:07 PM
कृषि उपज मंडी सोलन में मंगलवार को टमाटर और शिमला मिर्च के दामों में उछाल देखने को मिला। टमाटर का क्रेट 800 से 850 रुपए तक बिका है व शिमला मिर्च भी 50-54 रुपए प्रतिकिलो तक बिकी।
सोलन (ब्यूरो): कृषि उपज मंडी सोलन में मंगलवार को टमाटर और शिमला मिर्च के दामों में उछाल देखने को मिला। टमाटर का क्रेट 800 से 850 रुपए तक बिका है व शिमला मिर्च भी 50-54 रुपए प्रतिकिलो तक बिकी। टमाटर के दामों में आए उछाल से पिछेता टमाटर का उत्पादन करने वाले किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। बता दें कि पिछले लंबे समय से बैंगलुरु, नासिक व अन्य टमाटर उत्पादक क्षेत्रों से आ रहे टमाटर के कारण मार्कीट में दाम काफी गिरे हुए थे। सोलन मंडी 100 से लेकर 300 रुपए तक पूरा क्रेट बिक रहा था।
इसके कारण टमाटर उत्पादकों को मेहनत की कमाई भी नहीं मिल पा रही थी। अभी कुछ समय पहले शुरू हुए पिछेता टमाटर के लिए भी दाम नहीं मिल पा रहे थे। मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के दामों में आए उछाल से उन्हें अब उम्मीद जगी है कि इससे उनकी लागत पूरी हो जाएगी। सब्जियों के दामों में आए उछाल का कारण बाहरी राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ बताया जा रहा है जिसके चलते फसलें खराब हो रही हैं और मार्कीट तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इन दिनों प्रदेश में सब्जियों का सीजन चल रहा है और कुछ सब्जियां बाहरी राज्यों से भी आ रही हैं।
देश के कई राज्यों में बारिश बाढ़ के कारण सब्जियां बड़ी मंडियों तक नहीं पहुंच रही हैं जिसके कारण यहां की सब्जियों की मांग बढ़ी है। पिछले 3-4 दिनों से सब्जियों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इसके अलावा शिमला मिर्च जो 35-40 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रही थी वहीं मंगलवार को यह 25 से 54 रुपए प्रतिकिलो तक बिकी, जिससे शिमला मिर्च उत्पादक खुश नजर आए। फ्रासबीन भी मंगलवार को 20 से 37 रुपए प्रतिकिलो तक बिकी। इसके अलावा अन्य सब्जियों में भी उछाल देखने को मिला।
सब्जी मंडी में बंदगोभी 15-18 रुपए, फूलगोभी 10 से 35, गाजर 20 से 25, हरा धनिया 50 से 150, बैंगन 20 से 30, मटर 120 से 130, कद्दू 10 से 20, खीरा 25 से 40, आलू 18 से 32, मूली 15 से 20, भिंडी 15 से 25, घीया 10 से 25, प्याज 45 से 46, करेला 20 से 30, लहसुन 200 से 320, अदरक 90 से 120, हरी मिर्च 30 से 40, पालक 25 से 30, अरबी 30 से 45, काली तोरी 20 से 25 तक बिकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here