Edited By Vijay, Updated: 11 Nov, 2023 09:39 PM

गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। फाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को 40-20 के अंतर से हराया।
हमीरपुर (राजीव): गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। फाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को 40-20 के अंतर से हराया। शनिवार को विजयी टीम की सभी खिलाड़ियों ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भेंट की। हिमाचली बेटियों के शानदार प्रदर्शन पर बेहद प्रसन्न अनुराग सिंह ठाकुर ने उनका स्वागत कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। गौरतलब हो कि हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने भी 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता है।
बुधवार को हरियाणा के साथ हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने 32-23 से शिकस्त दी। राष्ट्रीय खेलों में हिमाचली बेटियों की धूम को उनकी लगन और कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हमारे हिमाचल की बेटियों ने हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। हमें हिमाचल में लगातार ऐसे खेलों को चिन्हित करने की जरूरत है, जिसमें हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने हिमाचल समेत पूरे देश में खेलों के प्रति एक नई उमंग और ऊर्जा का संचार किया है। उसी का प्रतिफल है कि आज चाहे वह राज्य स्तर पर हो, नैशनल स्तर पर हो, या इंटरनैशनल स्तर पर, सभी ओर खेल और हमारे खिलाड़ियों की धूम है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम लगातार हिमाचल समेत पूरे देश में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हेतु सभी कदम उठा रहे हैं। आज पूरे देश में खेलों के लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। हमीरपुर में बन रहा नैशनल सैंटर फॉर एक्सीलैंस इसी का एक शानदार उदाहरण है। इसके अलावा हम हमारे सभी खिलाड़ियों को अच्छे कोच, प्रशिक्षण और पैसे से लेकर हर जरूरी मदद मुहैया करवाने हेतु तत्परता से कार्यरत हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here