Edited By Vijay, Updated: 09 May, 2025 04:40 PM

देशसेवा का जज्बा हिमाचल के लोगों में हमेशा बुलंद रहता है, जरूरत पड़ते ही वे सीना तानकर खड़े हो जाते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण देहरा के खबली में देखने को मिला, जहां दी खबली दोसड़का को-ऑप्रेटिव गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड ने देश के नाम बड़ा...
देहरा (सेठी): देशसेवा का जज्बा हिमाचल के लोगों में हमेशा बुलंद रहता है, जरूरत पड़ते ही वे सीना तानकर खड़े हो जाते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण देहरा के खबली में देखने को मिला, जहां दी खबली दोसड़का को-ऑप्रेटिव गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड ने देश के नाम बड़ा ऐलान किया है। सोसायटी की बैठक आज खबली दोसड़का में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांगड़ा ट्रक यूनियन के प्रधान महिंदर चौहान गुर्जर ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर भारत-पाक सीमा पर युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न होती है और सेना को वाहनों की जरूरत पड़ती है तो सोसायटी अपने सभी ट्रक भारतीय सेना को सेवा के लिए समर्पित करेगी।
सोसायटी के प्रधान महिंदर चौहान ने कहा कि जवान सीमा पर खड़े हैं, तो हम घर में सुरक्षित हैं। ऐसे में यदि मातृभूमि को हमारी आवश्यकता पड़ी तो हम अपने ट्रकों को युद्ध में उपयोग के लिए तुरंत सौंप देंगे। यह हमारा कर्तव्य है। बैठक में मौजूद अन्य ट्रांसपोर्टरों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि जब देश को जरूरत हो, तब पीछे हटना कायरता है। हम ट्रक ही नहीं, दिल भी देश के नाम करते हैं, ऐसे भावनात्मक शब्दों से बैठक का वातावरण राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों के साथ यह संकल्प लिया कि देशहित में कोई भी बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here