Edited By Jyoti M, Updated: 03 Mar, 2025 12:02 PM

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हाल ही में हुए एक बड़े हादसे ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठार खुर्द के एक युवक की जान ले ली। यह दुखद घटना रविवार दोपहर बाद सामने आई, जब मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना मिली। खबर से पूरे क्षेत्र में...
हिमाचल डेस्क। उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हाल ही में हुए एक बड़े हादसे ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठार खुर्द के एक युवक की जान ले ली। यह दुखद घटना रविवार दोपहर बाद सामने आई, जब मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना मिली। खबर से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया। यह घटना उस वक्त हुई जब हरमेश नामक युवक, जो हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठार खुर्द गांव का रहने वाला था, अपने काम के सिलसिले में उत्तराखंड गया हुआ था।
हरमेश, जो कि एक मशीन ऑपरेटर था, उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते शनिवार को ग्लेशियर की चपेट में आ गया था। वह वहां पर काम करने के लिए गया हुआ था, जब यह हादसा हुआ। 10-15 दिन पहले ही वह घर आया था और अपनी छोटी बहन की शादी की तैयारियों को देखने के बाद पुनः अपने काम के लिए उत्तराखंड लौट गया था। हरमेश का परिवार गरीब तबके से संबंध रखता है और उसके पिता ज्ञान चंद दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं।
लेकिन, हरमेश की नौकरी लगने के बाद परिवार की स्थिति में सुधार होने लगा था, जिससे सभी को उम्मीद थी कि वे जल्द ही अपने जीवन में कुछ बदलाव देखेंगे। लेकिन हरमेश की असमय मृत्यु ने उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है।
हरमेश की मां और पिता के लिए यह एक बहुत बड़ा सदमा है। उनके इकलौते बेटे की मौत ने उनकी दुनिया को अंधेरे में डाल दिया है। हरमेश की बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी थी, जबकि छोटी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसकी मौत से उसके परिवार और इलाके के लोग गहरे शोक में डूब गए हैं।