Una: घर में चल रही थी बहन की शादी की तैयारियां, माणा हादसे ने छीन लिया इकलौता भाई

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Mar, 2025 12:02 PM

una the only son died after being hit by a glacier in mana

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हाल ही में हुए एक बड़े हादसे ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठार खुर्द के एक युवक की जान ले ली। यह दुखद घटना रविवार दोपहर बाद सामने आई, जब मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना मिली। खबर से पूरे क्षेत्र में...

हिमाचल डेस्क। उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हाल ही में हुए एक बड़े हादसे ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठार खुर्द के एक युवक की जान ले ली। यह दुखद घटना रविवार दोपहर बाद सामने आई, जब मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना मिली। खबर से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया। यह घटना उस वक्त हुई जब हरमेश नामक युवक, जो हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठार खुर्द गांव का रहने वाला था, अपने काम के सिलसिले में उत्तराखंड गया हुआ था। 

हरमेश, जो कि एक मशीन ऑपरेटर था, उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते शनिवार को ग्लेशियर की चपेट में आ गया था। वह वहां पर काम करने के लिए गया हुआ था, जब यह हादसा हुआ। 10-15 दिन पहले ही वह घर आया था और अपनी छोटी बहन की शादी की तैयारियों को देखने के बाद पुनः अपने काम के लिए उत्तराखंड लौट गया था। हरमेश का परिवार गरीब तबके से संबंध रखता है और उसके पिता ज्ञान चंद दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं।

लेकिन, हरमेश की नौकरी लगने के बाद परिवार की स्थिति में सुधार होने लगा था, जिससे सभी को उम्मीद थी कि वे जल्द ही अपने जीवन में कुछ बदलाव देखेंगे। लेकिन हरमेश की असमय मृत्यु ने उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है।

हरमेश की मां और पिता के लिए यह एक बहुत बड़ा सदमा है। उनके इकलौते बेटे की मौत ने उनकी दुनिया को अंधेरे में डाल दिया है। हरमेश की बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी थी, जबकि छोटी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसकी मौत से उसके परिवार और इलाके के लोग गहरे शोक में डूब गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!