Edited By Kuldeep, Updated: 25 Sep, 2023 10:38 PM

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह भाजपा के नेतृत्व की हताशा व निराशा को बयां करने वाला प्रदर्शन रहा है। इसमें भीड़ इकट्ठी करने में भाजपा फेल हो गई और चंद मुट्ठी भर लोगों के साथ प्रदर्शन कर भाजपा की स्थिति हास्यास्पद बनी है।
ऊना/शिमला (सुरेन्द्र/राक्टा): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह भाजपा के नेतृत्व की हताशा व निराशा को बयां करने वाला प्रदर्शन रहा है। इसमें भीड़ इकट्ठी करने में भाजपा फेल हो गई और चंद मुट्ठी भर लोगों के साथ प्रदर्शन कर भाजपा की स्थिति हास्यास्पद बनी है। यहां जारी बयान में डिप्टी सी.एम. ने कहा कि भाजपा नेता केवल मंच से एक-दूसरे से आगे भाषण देने में निकलने की ही दौड़ में रहे। एक भी भाजपा के नेता ने आपदा पर शब्द नहीं बोला, आपदा राष्ट्रीय आपदा घोषित हो इसकी मांग नहीं की। प्रधानमंत्री हिमाचल को आपदा का पैकेज दें इसको लेकर बात नहीं की गई और 400 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई उस पर कोई बात नहीं की गई और न ही कोई शोक व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की असलियत जनता में साफ हो गई है कि वह आपदा में भी केवल राजनीति करने का काम कर रही है।
भाजपा ने जिस आयोग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, वहां 65 लोग गिरफ्तार हैं, अनेक मामले दर्ज हैं। जो परिणाम आने हैं उनको निकाला जा रहा है। अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेताओं को इस फेल धरने प्रदर्शन से अपनी हैसियत का पता लग गया होगा। कौन कितने पानी में है और यह भी एहसास हो गया होगा। मुकेश ने कहा कि सरकार मजबूत है, मजबूती से चलेगी और जनता के हित में काम करेगी।