Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jan, 2025 06:37 PM
जिले में पड़ रही भयंकर सर्दी के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (प्रारंभिक, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक) के समय में बदलाव किया गया है।
ऊना (सुरेन्द्र): जिले में पड़ रही भयंकर सर्दी के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (प्रारंभिक, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक) के समय में बदलाव किया गया है। डीसी जतिन लाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। ये आदेश 4 से 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे। यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पढ़ाई के समय की भरपाई के लिए प्रार्थना सभा और अवकाश का समय कम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त डीसी ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को स्कूलों के समय के अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।