Edited By Jyoti M, Updated: 25 Mar, 2025 11:51 AM

मंडी जिले के सदर थाना क्षेत्र में ढाबा मालिक पर गाेली चलाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 21 मार्च 2025 को पुलघराट के पास ढाबा चलाने वाले दयाड़ी निवासी प्रदीप गुलेरिया (61) पर अज्ञात लोगों द्वारा गाेली चलाई गई थी।
मंडी (रजनीश): मंडी जिले के सदर थाना क्षेत्र में ढाबा मालिक पर गाेली चलाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 21 मार्च 2025 को पुलघराट के पास ढाबा चलाने वाले दयाड़ी निवासी प्रदीप गुलेरिया (61) पर अज्ञात लोगों द्वारा गाेली चलाई गई थी। इस हमले के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (LR) सचिन हीरेमठ कर रहे हैं। इसके अलावा 4 अन्य जांच दल भी गठित किए गए।
24 मार्च को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से जुटाए गए डंप डाटा के आधार पर 2 संदिग्धों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आराेपियाें की पहचान मोहम्मद अजमल (25) और आजम (19) निवासी गांव सुजारू, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में की गई है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और मंडी जिले के ढांगू गांव, डाकघट रत्ती में किराए पर रह रहे हैं। वे एल्यूमिनियम फिटिंग का काम करते हैं। यही नहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त किया हथियार भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उनके लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। मामले की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है।