Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 19 Aug, 2022 05:53 PM

हनीमून पर आए यूपी के नवदम्पती
नग्गर (आचार्य) : कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे पर 17 मील के एक थार गाड़ी की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में हनीमून पर आए यूपी के दम्पति की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान रोहित कौशिक (23) पुत्र आनंद कौशिक व मानसी (23) पत्नी रोहित मकान नंबर- 89 काकरी, तहसील तालबेहट, जिला ललितपुर यूपी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वीरवार आधी रात को ट्रक (एचपी 64बी-6667) और थार वाहन (यूपी 94ए-6068) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार के परखच्चे उड़ गए। पतलीकूहल थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि वीरवार आधी रात को हुई 2 वाहनों की टक्कर में दंपति की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here