Edited By Vijay, Updated: 12 Feb, 2025 03:58 PM
![truck overturned at rotary chowk 2 shops were damaged](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_58_351651258accidentinuna-ll.jpg)
जिला मुख्यालय ऊना में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ। हालांकि उस समय बाजार बंद था और इससे काफी बचाव हो गया।
ऊना (सुरेन्द्र): जिला मुख्यालय ऊना में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ। हालांकि उस समय बाजार बंद था और इससे काफी बचाव हो गया। देर रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मिनी सचिवालय के निकट रोटरी चौक पर एक तेज रफ्तार सामान से लदा एक ट्राला मोड़ पर बेकाबू हुआ और सामने जाकर 2 दुकानों में टकराकर पलट गया। इस दौरान ट्राले में लदा पूरा सामान सड़क पर गिर गया। वहीं तेज धमाके की आवाज से स्थानीय लोग भी चौंक गए और काफी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए।
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सड़क के एक हिस्से को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। इसके बाद इस ट्राले को हटाने के लिए हाईड्रा क्रेन मंगवाई गई और सुबह करीब 6 बजे तक यहां सड़क पर बिखरे सामान का दूसरे ट्रकों में लोड कर सड़क को यातायात के लिए खोला गया। इस हादसे से 2 दुकानों को नुक्सान पहुंचा है, जिसकी भरपाई ट्रक मालिक ने करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
हादसे के तुरंत बाद एसएचओ गौरव भारद्वाज की अगुवाई में टीम ने मौके पर मुआयना किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि ट्राला राजस्थान से औद्योगिक क्षेत्र बसाल जा रहा था। इस दौरान रोटरी चौक के यूटर्न पर इसकी हुक टूट गई। यह भारी भरकम ट्राला इससे सड़क पर पलट गया। हालांकि ड्राइवर इसमें बाल-बाल बच गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here