Kalka-Shimla ट्रैक पर दौड़ी देश की पहली Vistadome Train, बेहद करीब से उठाएं वादियों का लुत्फ

Edited By Simpy Khanna, Updated: 26 Dec, 2019 12:06 PM

travel will be exciting for tourists

शिमला जाने वाले सैलानियों का मजा अब दोगुना होने जा रहा है। उनका सफर पहले से और रोमांचक हो जाएगा। जी हां, ये सच है। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से पारदर्शी कोच विस्टाडोम शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे ने क्रिसमस व नए साल के शुभ मौके पर...

शिमला : शिमला जाने वाले सैलानियों का मजा अब दोगुना होने जा रहा है। उनका सफर पहले से और रोमांचक हो जाएगा। जी हां, ये सच है। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से पारदर्शी कोच विस्टाडोम शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे ने क्रिसमस व नए साल के शुभ मौके पर होली-डे स्पेशल विस्टाडोम टॉय ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी है।
PunjabKesari

यह ट्रेन बुधवार को कालका से सैलानियों को लेकर शिमला पहुंची। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ से लदी वादियों का करीब से नजारा लिया। विस्टाडोम ट्रेन में सात डिब्बे हैं। जिसमें 90 यात्रियों के बैठने की जगह है। जिसके एक डिब्बे में 15 लोगों के बैठने की क्षमता है। फ़िलहाल भारतीय रेलवे ने इसे 24 दिसंबर, 2020 तक चलाने की अनुमति प्रदान की है।
PunjabKesari

शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि ये पारदर्शी विस्टाडोम ट्रेन कालका से हर रोज सुबह 7 बजे चलेगी और पूरे पांच घंटे बाद 12 बजे शिमला पहुंचेगी। जबकि शिमला से इसके चलने का समय दोपहर बाद 3 बजकर 50 होगा।
PunjabKesari

इसमें प्रति व्यक्ति किराया 630 रुपए है। भारतीय रेलवे ने एक साल के लिए इसको चलाने की मंजूरी प्रदान की है। यदि विस्टाडोम ट्रेन का परिणाम अच्छा रहा तो इसको चालू रखा जाएगा। इसके ऊपर व दोनों तरफ शीशे लगें है व घूमने वाली सीट है। जिससे इस धरोहर हो करीब से निहारा जा सकता है।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!