Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2025 03:32 PM

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा जिला शिमला में सभी पर्यटन हितधारकों की एक बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता निदेशक पर्यटन विभाग विवेक भाटिया ने की। विवेक भाटिया ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा पर्यटन की दृष्टि से जो पहल...
शिमला। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा जिला शिमला में सभी पर्यटन हितधारकों की एक बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता निदेशक पर्यटन विभाग विवेक भाटिया ने की। विवेक भाटिया ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा पर्यटन की दृष्टि से जो पहल की जा रही है, उसके बारे में सभी से विचार-विमर्श करना है। उन्होंने सभी हितधारकों को अपने सुझाव देने की पहल का स्वागत किया और सभी जिला के पर्यटन विकास अधिकारियों के साथ जुड़कर काम करने पर बल दिया।
इस अवसर पर सभी हितधारकों द्वारा अपने सुझाव दिए गए। हितधारक बलदेव ठाकुर ने कहा कि कुफरी में वन क्षेत्र में पर्यटन से संबंधित कुछ क्रिया-क्लाप हो रहे है, जिनको रेगुलेशन में लाना जरूरी है। इसी प्रकार, हितधारक संजय ठाकुर ने कहा कि ब्लाॅगर के नकारात्मक प्रचार के बारे में विभाग को हस्तक्षेप करना चाहिए।
बैठक में हितधारकों द्वारा फोटोग्राफर और गाइड को जैकेट देने की मांग की गई, जिससे उनकी पहचान की जा सके। विवेक भाटिया ने कहा कि पर्यटकों के लिए जिला शिमला आगमन को सुगम और बेहतरीन बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी हितधारकों से बर्फ़बारी के दौरान पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं और हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगदीश शर्मा ने कहा कि सभी पर्यटन हितधारकों की ऑनलाइन एकीकरण की पहल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें प्राइवेट ऑनलाइन पोर्टल बनाने वालों की भागीदारी रहेगी। बैठक में हितधारकों के प्रतिनिधि संजय ठाकुर, बलदेव ठाकुर, तनुजा धांटा, हेम सिंह ठाकुर तथा होटल एसोसिएशन, होमस्टे एसोसिएशन, मिस एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग ऑपरेटर्स और फोटोग्राफर व गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल रहेे।