Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2024 09:27 PM
हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों की दबंगई का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया।
शिमला (संतोष) : हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों की दबंगई का मामला सामने आया है। शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से मारपीट की, बल्कि चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। इस मारपीट में 3 दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला लाया गया है। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को डिटेन कर लिया है, जिनके पुलिस मैडीकल करवा रही है, वहीं घायल दुकानदारों का भी मैडीकल करवाया जा रहा है।
बताया जाता है कि पर्यटन स्थल कुफरी में बर्फ को देखने के लिए पंजाब से 4 टूरिस्ट आए हुए थे। इन्होंने एक दुकान से स्नो बूट लिए। इन जूतों को किराए पर दिया जाता है। इस पर एक स्थानीय दुकानदार ने उन्हें दूसरे जूते बदलने को कहा। ऐसे में इसे लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच टूरिस्टों ने चाकू निकाला और हमला कर दिया। इसमें स्थानीय दुकानदार जगदीश शर्मा, शेखर शर्मा और निखिल सिंगटा को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया और टूरिस्टों को कस्टडी में लिया। घायल जगदीश शर्मा और शेखर शर्मा मुंडाघाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं।