Edited By Vijay, Updated: 12 Apr, 2025 06:20 PM

पहाड़ों की रानी शिमला में वीकैंड टूरिज्म चमक गया है। समर सीजन शुरू होने से ही पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया है।
शिमला (अभिषेक): पहाड़ों की रानी शिमला में वीकैंड टूरिज्म चमक गया है। समर सीजन शुरू होने से ही पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया है। मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने से वहां से पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। विशेषकर चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के अलावा दक्षिण भारत से भी पर्यटकों के आने का सिलसिला शनिवार को जारी रहा है। वीकैंड पर दिनभर शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थल रिज मैदान, मालरोड, जाखू व लक्कड़ बाजार आदि पर्यटकों से सराबोर रहे। आगामी दिनों में भी पर्यटकों की आवाजाही में इजाफा होगा।
होटलों व अन्य पर्यटन इकाइयों में एडवांस बुकिंग ने भी रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को ऑक्यूपैंसी 75 प्रतिशत के आसपास रही और आगामी दिनों में पर्यटकों की आवाजाही इसी तरह रही तो वीकैंड के अलावा अन्य दिनों में भी पर्यटकों की आमद अधिक रहेगी और इससे होटलों में ऑक्यूपैंसी बेहतर रहेगी। शिमला में इन दिनों बारिश का सिलसिला भी चला हुआ है और ठंडक भरे मौसम के बीच पर्यटक घूमने का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, मालरोड व कार्टरोड को जोड़ने वाली लिफ्ट में भी दिनभर काफी भीड़ देखने को मिली।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here