Edited By Jyoti M, Updated: 17 Jan, 2025 02:46 PM
हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला अब पर्यटन के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। वाटर टूरिज्म के सफल प्रयासों के बाद, जिला प्रशासन ने गोबिंदसागर झील में स्थित तीन आईलैंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। उपायुक्त आबिद...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर जिला अब पर्यटन के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। वाटर टूरिज्म के सफल प्रयासों के बाद, जिला प्रशासन ने गोबिंदसागर झील में स्थित तीन आईलैंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक के नेतृत्व में इस नई पहल पर काम शुरू हो चुका है। इसके लिए बीबीएमबी प्रबंधन से बातचीत भी की गई है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जिला प्रशासन की ओर से अगले हफ्ते टेंडर लगाया जाएगा और इन चयनित साइट्स को लीजआउट किया जाएगा जिससे सरकार को रेवन्यू आएगा तो वहीं, जनता को बर्थडे, विवाह समेत अन्य समारोहों के आयोजन के लिए एक अदद उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा।
पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं
इन टापुओं पर पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट और घूमने-फिरने के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। झील के बीचोंबीच स्थित होने के कारण यह स्थान एक आकर्षक डेस्टिनेशन बनेगा।
कोलडैम में वाटर स्पोर्ट्स और क्रूज की तैयारी
आईलैंड टूरिज्म के अलावा, कोलडैम में वाटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर भी प्रयास जारी हैं। जल्द ही कोलडैम में क्रूज और शिकारे चलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सरकार और जनता को होगा फायदा
यह पहल न केवल सरकार के राजस्व को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भी सुविधाजनक और अद्वितीय स्थान प्रदान करेगी।