Edited By Kuldeep, Updated: 03 Aug, 2025 10:32 PM

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित थुनाग, बगस्याड़ और जंजैहली क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से भेंट की तथा राहत सामग्री वितरित की।
थुनाग/मंडी (रजनीश): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित थुनाग, बगस्याड़ और जंजैहली क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से भेंट की तथा राहत सामग्री वितरित की। राज्यपाल ने सबसे पहले थुनाग क्षेत्र में आपदा पीड़ितों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि उपमंडल थुनाग इस आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है, जहां निजी संपत्ति, भूमि और पशुधन को व्यापक क्षति हुई है।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 3 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि के मामलों को अंतिम स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्यपाल ने कहा कि इतने बड़े नुक्सान के बावजूद यहां के लोगों का हौसला अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जो क्षति हुई है उसकी पूर्ण भरपाई संभव नहीं है, लेकिन हर स्तर पर हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में आंतरिक संसाधनों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रबंधों पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने बगस्याड़ राहत शिविर और लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह थुनाग में भी आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इसके पश्चात उन्होंने पंचायत घर पखरैर का दौरा कर झुंडी और पखरैर पंचायतों के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जंजैहली में भी प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। राज्यपाल ने बताया कि राजभवन से पहले भी राहत सामग्री के 5 वाहन मंडी भेजे जा चुके हैं तथा एक वाहन कुल्लू जिला को भेजा गया है। यदि प्रशासन और राहत सामग्री की मांग करता है तो राजभवन की ओर से तत्परता से और सहायता भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी आपदा है जिसकी भरपाई तत्काल संभव नहीं है, लेकिन भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो, इस दिशा में सभी को गंभीरतापूर्वक सोचने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, वे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और हम सभी को उन पर विचार करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई विशेषज्ञ टीम आपदा के कारणों एवं क्षति का आकलन कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, मंडी, डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एएसपी सचिन हीरेमठ सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।