Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2025 10:45 PM

सराज की उप तहसील छतरी के झाकड़ीनाला के समीप कार खाई में लुढ़कने से 3 लोग घायल हुए हैं जिनका करसोग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
थुनाग (ख्यालीराम): सराज की उप तहसील छतरी के झाकड़ीनाला के समीप कार खाई में लुढ़कने से 3 लोग घायल हुए हैं जिनका करसोग अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छतरी-जंजैहली सड़क मार्ग पर 3 लोग आल्टो कार में अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे। जैसे ही कार झाकड़ीनाला के समीप पहुंची तो हादसा हो गया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।
घायलों की पहचान ज्ञान चंद पुत्र शौजू, भगत राम पुत्र पदम देव, दोनों निवासी गांव जोहड़, डाकघर व तहसील करसोग तथा तनु गुप्ता पुत्र महेश, निवासी गांव व डाकघर करसोग के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए करसोग अस्पताल पहुंचाया। एसएम थुनाग रमेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल तीनों लोगों को प्रशासन की ओर से 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।