इस गांव के पास न सड़क न पक्का रास्ता, बारिश होने पर बच्चें नहीं जाते स्कूल

Edited By Rahul Singh, Updated: 07 Aug, 2024 04:18 PM

this village has neither road nor paved path

बड़सर विधानसभा क्षेत्र की संहारी पंचायत के बरला गांव के लोगों को आजादी के 78 वर्ष बाद भी सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही। बात दें कि जब गांव का कोई व्यक्ति बिमार हो जाता है तो उसे पालकी में या ट्रैक्टर पर बिठाकर 2 किलोमीटर का सफर करके मुख्य सड़क तक...

हमीरपुर, (सुभाष धीमान): बड़सर विधानसभा क्षेत्र की संहारी पंचायत के बरला गांव के लोगों को आजादी के 78 वर्ष बाद भी सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही। बात दें कि जब गांव का कोई व्यक्ति बिमार हो जाता है तो उसे पालकी में या ट्रैक्टर पर बिठाकर 2 किलोमीटर का सफर करके मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। लोगों ने स्थानीय विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों के पास कई बार समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई लेकिन हर बार आश्वासन ही मिले और कोई सुधार नहीं हुआ। 

बताते चलें कि सीहारी पंचायत के बरला गांव में लगभग 12 परिवार रहते हैं जिनको पैदल जंगल और नालों से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों के पास न तो मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था है और न ही पैदल चलने के लिए कोई रास्ता। अगर थोड़ी सी भी बारिश हो जाए तो स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर स्कूल न जाकर घर में ही रुकना पड़ता है। 

बजट स्वीकृत न होने से नहीं बन पा रही एम्बुलैंस योग्य सड़क: रणजीत सिंह

इस सन्दर्भ में जब सोहारी पंचायत के प्रधान रणजीत सिंह बब्बी से जानकारी ली गई तो उन्होंने माना कि बरला गांव के लोगों की मांग जायज है लेकिन इस गांव की सड़क के लिए हर बार पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित करके विभाग को भेजा लेकिन विभाग ने सार्वजनिक कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करने से इन्कार कर दिया।

यह भी पढ़ें- केंद्र जारी करेगा आपदा के लिए फंड: कंगना

गत वर्ष आपदा से हुए नुकसान के संदर्भ में भी इस गांव के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन कोई राशि स्वीकृत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पंचायत गांव के लिए कम से कम एम्बुलैस योग्य सड़क बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन बजट स्वीकृत न होने से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!