Edited By Vijay, Updated: 21 Feb, 2025 01:53 PM

अम्ब में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अम्ब (अश्विनी): अम्ब में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त सर्कल हैड ड्राफ्टसमैन भगवान सिंह चम्बयाल निवासी वार्ड नम्बर-3 पंचवटी कालोनी अम्ब ने पुलिस थाना में सौंपी शिकायत में बताया कि गत 18 फरवरी को वह परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे। 20 फरवरी सायं जब वे घर वापस आए तो कमरों में सामान बिखरा पाया, जबकि अलमारियों के लाॅकर टूटे हुए थे।
पीड़ित के अनुसार चोर 80 हजार रुपए नकद और करीब 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज में 19 फरवरी की रात करीब 1:30 बजे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। भगवान सिंह ने संदेह जताया है कि 18 फरवरी को दोपहर में एक व्यक्ति सजावटी फूल बेचने के बहाने उनके घर आया था। उन्हें आशंका है कि यह व्यक्ति उनकी गैर-मौजूदगी की जानकारी जुटाकर अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है। एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here