हिमाचल में इस योजना से बनेंगे कारीगर आत्मनिर्भर! उठाएं भरपूर लाभ

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2025 10:06 AM

the pradhan mantri vishwakarma yojana will make artisans self reliant

उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है योजना से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए...

चंबा। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है। योजना से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए उपायुक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए उद्यमिता एवं विपणन सहायता पर आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला में बोल रहे थे।

उपायुक्त ने योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी संभव है, जब पात्र व्यक्ति उनमें सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने एमएसएमई के विभागीय अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सोलन में कार्यालय होने के बावजूद विभाग द्वारा प्रदेश के दूरस्थ जिलों तक पहुंच बनाकर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य परंपरागत कला एवं हस्तशिल्प से जुड़े कारीगरों को उनकी पुश्तैनी कला के माध्यम से सतत आजीविका प्रदान करना है। आधुनिक समय में मशीनों के बढ़ते उपयोग के कारण पारंपरिक हस्तकला प्रभावित हुई है, ऐसे में यह योजना इन कलाओं के संरक्षण के साथ-साथ उन्हें आधुनिक बाजार से जोड़ने का कार्य कर रही है। उपायुक्त ने कहा कि चम्बा की पहचान यहां की समृद्ध शिल्प परंपरा है चाहे वह लकड़ी, पत्थर, धातु शिल्प, चम्बा रूमाल, चप्पल या अन्य हस्तशिल्प हों। इन पारंपरिक कलाओं को संरक्षित करते हुए उन्हें आजीविका का स्थायी साधन बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिला चंबा से लगभग 1450 कारीगर इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए हैं, जबकि जिले में इससे कहीं अधिक संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने आगामी चरणों में अधिक से अधिक पात्र कारीगरों को योजना से जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एक लाख तक का बिना गारंटी ऋण मात्र 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे वे आधुनिक उपकरण खरीदकर अपने कार्य को छोटे उद्यम के रूप में विकसित कर सकते हैं। उन्होंने कारीगरों से आह्वान किया कि वे व्यक्तिगत कार्य से आगे बढ़कर समूह आधारित लघु उद्योग स्थापित करें जिससे अन्य लोगों को भी रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें।

उपायुक्त ने राज्य सरकार की अन्य स्वरोजगार योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के समन्वय से लाभार्थी एक सशक्त और स्थायी आय मॉडल विकसित कर सकते हैं। उन्होंने योजना से जुड़े सभी कारीगरों को आश्वस्त किया कि बैंकिंग एवं दस्तावेजीकरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन और संबंधित विभाग पूरा सहयोग करेंगे।

उन्होंने लाभार्थीयों से कहा कि इस योजना को केवल प्रशिक्षण तक सीमित न रखें, बल्कि इसे आत्मनिर्भरता, रोजगार सृजन और पारंपरिक कलाओं के पुनर्जीवन का माध्यम बनाएं। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर, प्रबंधक अग्रणी बैंक डीसी चौहान, महाप्रबंधक उद्योग गुलाब सिंह व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!