Edited By Jyoti M, Updated: 06 Feb, 2025 01:30 PM
बेशक सुजानपुर शहर के वनवे सड़क मार्ग के किनारे शहर के बैनी प्रसाद गेट से कांगड़ा सहकारी बैंक सुजानपुर के चौक तक स्थानीय प्रशासन ने आम जनमानस की सुविधा के लिए लाखों की राशि खर्च करके पैदल मार्ग का निर्माण किया है, लेकिन पैदल मार्ग के जगह-जगह से धंसने...
सुजानपुर, (नि.स.): बेशक सुजानपुर शहर के वनवे सड़क मार्ग के किनारे शहर के बैनी प्रसाद गेट से कांगड़ा सहकारी बैंक सुजानपुर के चौक तक स्थानीय प्रशासन ने आम जनमानस की सुविधा के लिए लाखों की राशि खर्च करके पैदल मार्ग का निर्माण किया है, लेकिन पैदल मार्ग के जगह-जगह से धंसने के कारण मामूली वर्षा होने पर मार्ग के धंसे हिस्से में वर्षा का पानी जमा रहने से मार्ग से पैदल चलना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है।
मंगलवार की रात को क्षेत्र में हुई वर्षा से वर्षा का पानी वन-वे सड़क किनारे बने पैदल मार्ग पर जगह-जगह जमा हो गया। पैदल मार्ग पर जगह-जगह पानी के खड़े रहने से लोग पैदल मार्ग पर पैदल चलने की बजाय सड़क से पैदल चलना बेहतर समझते हैं लेकिन वन-वे सड़क में वाहनों के आवागमन के कारण खास तौर से दिव्यांग व बुजुर्गों को पैदल चलने में परेशानी उठानी पड़ती है। उधर इस बारे एस.डी.एम. डॉक्टर रोहित शर्मा ने कहा कि वन-वे सड़क किनारे बने पैदल मार्ग की मुरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।