Shimla: ढली सब्जी मंडी में फैली गंदगी बीमारियों को दे रही न्यौता, मजदूर व आम जनता परेशान

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Jul, 2025 04:34 PM

the filth spread in dhali vegetable market is inviting diseases

ढली सब्जी मंडी में इन दिनों किसानों, मजदूरों व आढ़तियों को गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है। मंडी में खराब हुई सब्जियों को खुले में फेंका गया है, जिसके चलते यहां पर सभी लोगों को इसकी बदबू से दो चार होना पड़ रहा है।

शिमला, (अम्बादत शर्मा): ढली सब्जी मंडी में इन दिनों किसानों, मजदूरों व आढ़तियों को गंदगी से परेशान होना पड़ रहा है। मंडी में खराब हुई सब्जियों को खुले में फेंका गया है, जिसके चलते यहां पर सभी लोगों को इसकी बदबू से दो चार होना पड़ रहा है।

ऐसे में मंडी के अंदर सैंकड़ों मजदूर सुबह से शाम तक काम करते हैं, ऐसे में इन मजदूरों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। गौर रहे कि सबसे ज्यादा दिक्कत यहां पर मजदूरों को हो रही है क्योंकि सुबह से शाम तक ऐसी जगह में काम करना मुश्किल हो रहा है। ढली सब्जी मंडी में इन दिनों मटर, फ्रासबीन, फुलगोभी, बंदगोभी, आलू की फसलें मंडी में आ रही हैं। ऐसे में खासकर फुलगोभी, बंदगोभी, मटर आदि की सब्जियां जल्दी ही खराब हो जाती हैं। जो सब्जियां ढली सब्जी मंडी में खराब हो जाती हैं उन्हें मंडी के साथ खुले में फेंका जा रहा है, जिस कारण यहां पर मजदूरों को काम करना व सब्जी मंडी आए लोगों को दिक्कतें पैदा कर रहा है।

बरसात में बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा

बरसात के मौसम में ऐसे ही बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। यदि साफ-सफाई नहीं होगी तो मक्खी-मच्छर बरसात के मौसम में ज्यादा फैलते हैं जिस कारण बीमारियों के फैलने का खतरा अधिक हो जाता है। ढली सब्जी मंडी में नियमित साफ-सफाई न होना बीमारियों के फैलने को न्यौता दे रहा है। 

महेंद्र वर्मा, मतयाणा का कहना है कि सब्जी मंडी में बहुत ज्यादा गंदगी है। इसके कारण यहां पर बीमार होने की आशंका बढ़ गई है। यहां पर मास्क लगा कर आना पड़ रहा है। ढली सब्जी मंडी में नियमित सफाई नहीं हो रही है और खुले में ही सड़ी हुई सब्जी को फैंका गया है। मंडी में बनाए नए शौचालय की स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब है। इसके कारण इसको कोई इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। 

मदन लाल, ढली का कहना है कि ढली सब्जी मंडी में खुले में गंदगी फैली हुई है और इसको साफ नहीं किया जा रहा है। इसके कारण यहां पर मजदूरों को समस्या हो रही है। मजदूर बीमार हो रहे हैं। बहुत बार यहां पर प्रशासन को भी इसकी शिकायत दे दी है, इसके बाद भी यहां पर सफाई नहीं हो रही है। यहां पर बने शौचालय में भी पानी नहीं होता है।

ढली सब्जी मंडी के सामने खुले में ही सड़ी हुई सब्जियों को फैका जा रहा है। ऐसे में इसकी वजह से पूरी मंडी में दुर्गंध फैली रहती है। ढली सब्जी मंडी प्रशासन को यहां पर हर रोज साफ-सफाई करवानी चाहिए ताकि यहां आने वाले लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा मंडी में शौचालय की भी नियमित साफ-सफाई करवानी चाहिए, जिससे लोग इसका सही से इस्तेमाल कर सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!