Edited By Kuldeep, Updated: 24 Feb, 2025 09:34 PM

चम्बा में एचआरटीसी की बसों का मझदार में खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इंदौरा से भरमौर आ रही एचआरटीसी की बस कांदू के पास खराब हो गई।
बनीखेत (पार्थ): चम्बा में एचआरटीसी की बसों का मझदार में खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इंदौरा से भरमौर आ रही एचआरटीसी की बस कांदू के पास खराब हो गई। इस दौरान बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। बस खराब होने से सभी यात्री काफी समय तक सड़क में बस के ठीक होने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब कोई उम्मीद नहीं बची तो कुछ यात्री सामान सहित दूसरी निजी बसों में गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कुछ यात्री निजी वाहन में किराया देकर चम्बा मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भरमौर के लिए दूसरी बस ली।